अगर आप अपने बचत के पैसे को निवेश करने के लिए यूलिप या ईएलएसएस में निवेश करना चाहते हैं और इस दुविधा में है कि किस प्रोडक्ट का चुनाव किया जाए? किसमें हमें ज्यादा रिटर्न मिलेगा और कौन सा प्लान हमें टैक्स बेनिफिट भी देगा? तो आइए
आज हम आपको बताते हैं कि यूलिप और ईएलएसएस में बेहतर कौन सा है?
दोनों ही प्लान में आपको 80C के अंतर्गत टैक्स बेनिफिट मिलता है यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान जिसको यूलिप कहते हैं, एक ऐसा प्लान है जो कि आपको इंश्योरेंस के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट भी देता है जबकि ईएलएसएस शुद्धतया इन्वेस्टमेंट प्लान है, इसका सारा पैसा शेयर बाजार में जाता है. अगर आप लाइफ इंश्योरेंस या किसी तरह का टर्म इंश्योरेंस ले चुके हैं. तो आपको ईएलएसएस का चुनाव करना चाहिए.
यूलिप प्लान
यूलिप ऐसा प्रोडक्ट है जो कि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दिया गया है ज्योति आप को निवेश के साथ जीवन बीमा भी उपलब्ध कराता है
ईएलएसएस और यूलिप की तुलना:
यूलिप ऐसा प्रोडक्ट है जो कि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दिया गया है ज्योति आप को निवेश के साथ जीवन बीमा भी उपलब्ध कराता है
ईएलएसएस और यूलिप की तुलना:
- ईएलएसएस की लागत और उसके रिटर्न के बारे में आसानी से समझा जा सकता है क्योंकि यह बहुत ही पारदर्शी है जबकि यूलिप के साथ ऐसा नहीं है.
- यूलिप में आप जो भी प्रीमियम का भुगतान करते हैं उसमें से बीमा, सर्विस टैक्स और मैनेजमेंट फीस को काटकर बाकी बचा पैसा ही निवेश किया जाता है. यही नहीं एजेंटों का कमिशन भी आपकी पॉलिसी के प्रीमियम से ही काटा जाता है इस प्रकार के पहले साल के प्रीमियम का बहुत थोड़ा सा भाग ही निवेश होता है यह जानकारी आने से आसान नहीं है.
- यूलिप निवेश और बीमा दोनों का मिश्रण है जिससे ग्राहक को यह समझने में बहुत कठिनाई होती है कि उसका कितना पैसा निवेश किया गया है और कितना पैसा बीमा में लगाया गया है.
- यूलिप में आपको ज्यादा समय तक निवेश करना पड़ता है जबकि ईएलएसएस में यह अवधि कम है इसके अतिरिक्त अगर यूलिप में शुरुआती रिटर्न में प्रतिकूल असर पड़ने पर आपका पैसा 10 से 15 वर्ष तक लॉक करने की प्रतिबद्धता है.
- अगर इंश्योरेंस के नजरिए से भी देखें तो यूलिप एक सही प्रोडक्ट नहीं है क्योंकि उसमें कंडिशंस के हिसाब से आपको इंश्योरेंस मिलता है ना कि आपके मनमाफिक.
इस तरह से इस तरह से उच्च लागत, मूल्यांकन में कठिनाई, पारदर्शिता की कमी और कम तरलता के कारण यूलिप एक अच्छा उत्पाद नहीं है. इससे सबसे ज्यादा लाभ एजेंटों का होता है जोकि 25% तक जा सकता है.
ईएलएसएस का फायदा:
ईएलएसएस का फायदा:
- इसमें ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है
- चार्जस कम हैं और
- जो इसका लॉक इन पीरियड है तो वह सिर्फ 3 साल है जबकि यूलिप में लॉक इन पीरियड 5 साल का है. मतलब यूनिक में आप 5 साल के बाद ही पैसे निकाल सकते हैं.
अगर आप ईएलएसएस में इन इंटरेस्टेड हैं तो आप को कम से कम 2 प्लान चूज़ करने चाहिए. कुछ अच्छे प्लान:
- एचडीफीसी टैक्स सेवर
- कैनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर
- डीएसपी ब्लैक रॉक
- फ्रेंकलिन टैक्स शील्ड
- एसबीआई टैक्स गेन
- सुंदरम बीएनपी परिबास टैक्स सेवर
- बिरला सनलाइफ टैक्स रिलीफ 96
कैसे करें ईएलएसएस में निवेश?
- एचडीफीसी टैक्स सेवर
- कैनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर
- डीएसपी ब्लैक रॉक
- फ्रेंकलिन टैक्स शील्ड
- एसबीआई टैक्स गेन
- सुंदरम बीएनपी परिबास टैक्स सेवर
- बिरला सनलाइफ टैक्स रिलीफ 96
कैसे करें ईएलएसएस में निवेश?
No comments:
Post a Comment