Friday, July 28, 2017

कार और बाइक पर जीएसटी का असर

  जीएसटी 1 जुलाई 2017 से लागू हो चुका है. इसका कार और बाइक्स पर क्या असर होगा? आइए आपको बताते हैं कि कौन सी गाड़ियां महंगी होगी और कौन सी सस्ती.


चार पहिया वाहन 
आइए शुरू करते हैं चार पहिया वाहनों से, सभी पेट्रोल और डीजल कार को 28 परसेंट के जीएसटी स्लैब में रखा गया है. इसके अलावा इन पर एडिशनल 1 से 3 प्रतिशत का सेस भी लगाया जाएगा.
4 मीटर लंबी गाड़ियां जिनमें पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर का है उनके बारे में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन की गाड़ियों में 2.25 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसके अलावा अन्य 4 मीटर की गाड़ियां के दामों में 1.7 कैसे तक की गिरावट आई है.
वह गाड़ियां जो 4 मीटर से लंबी हैं  तथा लग्जरी कार के दामों में करीब 6% की गिरावट आई है.
एसयूवी
एसयूवी खरीदने वालों के लिए  बहुत ही अच्छी खबर है क्योंकि इसकी कीमतों में  सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. एसयूवी जो कि 4 मीटर लंबी है, के दामों में 12% की गिरावट आई है.
इलेक्ट्रिक कार
सभी इलेक्ट्रिक कारों के दाम 7.5%  गिरे हैं. यह गिरावट सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों के लिए है ना की हाइब्रिड कारों के लिए जोकि इलेक्ट्रिसिटी और तेल दोनों से चलती है. इसके विपरीत हाइब्रिड कारों के दामों में 13.3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. दुपहिया वाहन (बाइक्स, स्कूटर)
आइए अब बात करते हैं दुपहिया वाहनों की. दुपहिया वाहनों को दो भागों में विभाजित किया गया है

  • 350 सीसी इंजन तक के वाहन और 
  • 350 सीसी के ऊपर के वाहन 

इन सभी पर 28 प्रतिशत का जीएसटी एप्लीकेबल होगा. सभी स्कूटर और बाइक जिनके इंजन 350 cc से कम है, के दामों में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है क्योंकि पहले इन पर 30% टैक्स लगता था जो कि अब घटकर 28 प्रतिशत रह गया है.
सभी बाइक जिनके इंजन 150cc से ज्यादा के हैं उन पर 3% अतिरिक्त सेस लगाया गया है जिससे कि उन पर कोई टैक्स 31 प्रतिशत हो गया है इसलिए उनके दामों में 1% का इजाफा हो गया है.
ऑटो इंश्योरेंस जीएसटी लगने के बाद करीब 3% बढ़ गए हैं ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि पहले इंश्योरेंस पर 15% सर्विस टैक्स सकता था जो जोकि बढ़कर 18 प्रतिशत हो गया है.

No comments:

Post a Comment