Wednesday, July 12, 2017

जियो डीटीएच सर्विस: Jio DTH

जियो डीटीएच सर्विस जियो प्लान और मासिक पैक :
जियो कस्टमर्स के लिए  एक अच्छी खबर है. जल्दी ही रिलायंस जिओ अपनी डायरेक्ट टू होम यानी कि DTH सर्विस लॉन्च करने वाला है. जिससे कि आप बहुत ही कम खर्च में  अपने मनपसंद चैनल देख पाएंगे.
जियो अपनी यह सर्विस जुलाई 2017में  लांच कर सकता है .
यह डीटीएच प्रोवाइडर्स के लिए बुरी खबर है क्योंकि जिस तरह से जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में ऑपरेटर की नींद उड़ा दी. उसी तरह DTH सर्विस में भी बहुत ही सस्ते प्लांस लेकर आया है. जिसके बाद DTH प्रोवाइडर्स के बीच कीमतों को लेकर रार जरूर होगी.


सर्विस का क्रियान्वयन?

सूत्रों के अनुसार आपको Airtel, टाटा स्काई की तरह  नहीं है. बल्कि आपको अपनी जियो सिम का उपयोग  करते हुए DTH सर्विस प्राप्त होगी. इसके लिए जियो Android सेटअप बॉक्स या एप्पल सेटअप बॉक्स को लाने की योजना बना रहा है.
जिओ सेट टॉप बॉक्स आपको 1GBPS की स्पीड उपलब्ध कराएगा क्योंकि यह ब्रॉडबैंड कनेक्शन से युक्त होगा और आप अपना मनचाहा वीडियो पूरी सफाई से देख सकेंगे.

जिओ प्लान और जिओ पैक:

आजकल आपको किसी भी DTH सर्विस के लिए कम से कम ढाई सौ से 300 रुपए  अदा करने पड़ते हैं. लेकिन जियो आपके लिए ला रहा है न्यूनतम 50 रूपय का प्लान. इसका सबसे महंगा प्लान ढाई सौ रुपए जिसमें आप पूरे HD चैनल देख पाएंगे.

इसके अलावा US ब्रॉडकास्टर्स  के साथ जियो पॉपुलर इंग्लिश टीवी सीरीज को जोड़ने की भी कोशिश कर रहा है जैसे की फ्लैश गेम ऑफ थ्रोंस इत्यादि.
जिओ के सेट टॉप बॉक्स की कीमत करीब 1800 रूपय रहने की संभावना है. जियो के संभावित प्लांस  इस प्रकार होंगे
  • बेसिक होम प्लान 
  • गोल्ड प्लान 
  • सिल्वर प्लान
  • प्लैटिनम प्लान 
  • स्पोर्ट्स और 
  • माय प्लान
जिओ रीजनल प्लान भी उपलब्ध करा रहा है जैसे कि
  •  साउथ इंडिया प्लान
  •  नॉर्थ इंडिया प्लान 
  • ईस्ट इंडिया प्लान और 
  • वेस्ट इंडिया प्लान
जिओ पैक की कीमत (रुपए में)
  • नॉर्मल: 49-55
  • स्पोर्ट्स: 60-69 
  • प्राइम चैनल: 120-150 
  • किड्स: 188-190 
  • फैमिली पैक: 200-250 
  • माय प्लान: 50-54 
  • माय स्पोर्ट्स: 159-169 
  • अल्ट्रा पैक: 199-220 
  • मेट्रो पैक: 199-250 
  • धूम: 99-109


No comments:

Post a Comment