Friday, May 19, 2017

Banks Hidden Charges: बैंकों के चार्ज जो आप नहीं जानते

 बैंकों मैं रखें कितना बैलेंस?
बैंक चाहते हैं कि आप अपने बैंक अकाउंट में एक मिनिमम बैलेंस बरकरार रखें. इस बैलेंस को बैंक एवरेज बैलेंस कहते हैं सभी खाताधारकों को अपने खाते में जरूरी एवरेज बैलेंस, जो कि हर बैंक में अलग-अलग होती है, रखनी पड़ती है.



अगर आप इस जरूरत को पूरा नहीं करते तो बैंक आप पर चार्ज लगाते हैं . जैसे कि SBI ने कहा है कि अगर आप मेट्रो में रहते हैं तो आपको मिनिमम एवरेज बैलेंस ₹5000 रखना है, अगर आप अरबन एरिया में है शहरों में रहते हैं तो आपको 3000 का बैलेंस रखना है, सेमी अर्बन एरिया में 2000 और गांव में 1000रुपए बैलेंस रखना होगा.


एवरेज बैलेंस क्या है?
अगर आपने अपने बैंक अकाउंट में ₹30000, 1 दिन के लिए भी रखें तो आपका महीने का एवरेज बैलेंस 1000 रुपए हो गया अर्थात अगर आपको ₹5000 एवरेज बैलेंस रखना है तो ₹30000 कम से कम 5 दिन आपके बैंक अकाउंट में होने चाहिए.
यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि अगर आप बैंकों से कैश में भी कई बार लेन-देन करते हैं तो अब उस पर भी चार्ज लग रहा है. अब समय आ गया है कि हम अपनी कैश ट्रांजैक्शन को भी प्लान कर लें क्योंकि अभी तक हमें यह लगता है कि हम कभी भी बैंक जाकर नगदी निकाल सकते हैं या जमा कर सकते हैं. लेकिन अब इस पर भी रोक लग चुकी है. अब बैंकों ने अपने ग्राहकों को एक फ्री लिमिट दी हुई है जिसके बाहर नकदी के लेनदेन पर आपको भुगतान करना होगा. लेकिन अगर आप बैंकों के ऑफर को ध्यान में रखें तो आप बिना किसी चार्ज के महीने में कई बार पैसे निकाल सकते हैं.

कुछ बैंकों ने ATM से तीन या चार बार महीने में पैसे निकालने की लिमिट कर रखी है. कुछ ने बैंकों से नगद निकालने पर कर रखी है और कुछ ने थर्ड पार्टी ATM के द्वारा नकदी निकालने पर भी एक दो बार छूट दे रखी है. इस तरह अगर हम ध्यान से देखें तो हमें कई बार यह सुविधा प्राप्त है. तो इसमें ज्यादा दुखी होने की जरूरत नहीं है. कई बैंकों ने तो सैलरी अकाउंट पर अनलिमिटेड विड्रॉल की भी लिमिट दे रखी है.
अगर आप अपने बैंक वाले ATM से पैसे निकालते हैं तो महीने में करीब 5 बार आप फ्री में पैसे निकाल सकते हैं. इसके बाद प्रति ट्रांजैक्शन आपको ₹10 चार्ज किया जाएगा. इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो तीन ट्रांजेक्शन महीने में फ्री हैं और अगर आप इसके के बाद कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको ₹20 प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज देना होगा.
हम अपने ट्रांजैक्शन को सुरक्षित करने के लिए SMS अलर्ट का ऑप्शन चुनते हैं क्या हम जानते हैं कि उस SMS अलर्ट के भी बैंक पैसे काटता है? SMS अलर्ट और ईमेल अलर्ट ज्यादातर सभी लोग चालू रखते हैं. ज्यादातर बैंक इस पर प्रति तिमाही 15 से ₹30 वसूलते हैं. लेकिन मेरे ख्याल से सब को यह चार्ज देना चाहिए क्योंकि यह आपके बैंक अकाउंट को सुरक्षित करता है और किसी भी तरह के गलत इस्तेमाल से आप महफूज रहते हैं. खास तौर पर जो लोग क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अन्य तरह के ट्रांजैक्शन कार्ड इस्तेमाल में लेते हैं उनके लिए तो यह बहुत जरूरी है.
ट्रांजेक्शन चार्ज:

  • क्या आप जानते हैं कि अगर आप एनईएफटी (NEFT), आईएमपीएस (IMPES), आरटीजीएस (RTGS) के द्वारा फंड ट्रांसफर करते हैं तो आप को 2.5 से ₹50 तक का चार्ज लगता है. 
  • यहां तक कि अगर आपका चेक रिटर्न होता है तो उस पर भी बैंक चार्ज काटते हैं.
  • बैंक एक नंबर तक की चेक बुक आपको फ्री देते हैं. उसके बाद अगर आप चेक बुक इशू करते हैं तो उस पर भी आपको शायद देना होता है.
  • अगर आप अपने डेबिट कार्ड क्या क्रेडिट कार्ड का पिन बदलते हैं तो उस पर भी आप को चार्ज लगता है जोकि 25 से ₹50 तक का है.
  • यहां तक की डुप्लीकेट बैंक स्टेटमेंट इश्यू कराने पर भी आपको 50 से 100 रुपए तक का चार्ज देना होता है



No comments:

Post a Comment