Tuesday, April 18, 2017

भीम आधार पेमेंट! Cashless Indian Economy

भारत सरकार का एक क्रांतिकारी कदम. भीम ऐप पर बने बायोमेट्रिक डिवाइस पर सिर्फ एक अंगूठे के फिंगरप्रिंट के जरिए आप पेमेंट कर पाएंगे. और यह ऐप आपको नहीं बल्कि दुकानदारों को डाउनलोड करना पड़ेगा.

Cashless indian economy

आइए हम आपको बताते हैं आधार पेमेंट से कैसे आपकी आर्थिक जिंदगी सुधर जाएगी.
  1. अब आपको किसी भी तरह का डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या अन्य तरह का पेमेंट कार्ड साथ नहीं ले जाना पड़ेगा.
  2. सभी तरह कार्ड तथा ATM पिन जोकि ग्राहकों के लिए याद करना मुश्किल होता था की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  3. कई बार इंटरनेट कनेक्शन ना होने से कार्ड मशींस भुगतान के लिए उपलब्ध नहीं होती थी जिससे ग्राहकों को कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब यह समस्या भी भीम पेमेंट से दूर हो गई लगती है.
  4. दुकानदारों को भी बैंकों से किसी भी तरह के पेमेंट गेटवे लेने की कोई जरूरत नहीं होगी जो कि एक असुविधाजनक लंबा रास्ता था और उसके लिए दुकानदारों को फीस भरनी पड़ती थी.
  5. यह सभी अन्य डिजिटल पेमेंट से ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि इसमें बायोमेट्रिक सिस्टम इस्तेमाल में लाया जा रहा है.
  6. इसके अलावा आप को किसी भी तरह के इंटरनेट की जरूरत नहीं है तो इंटरनेट से हो रहे हो फ्रॉड से भी यह पूरी तरह सुरक्षित है.
  7. आपके फिंगर प्रिंट्स यूनिक है और इसलिए कोई अन्य व्यक्ति आपके अकाउंट से पेमेंट नहीं कर सकता.
  8. ऑनलाइन पेमेंट से कालाबाजारी बंद होगी और सरकार को ज्यादा से ज्यादा टैक्स मिल सकेगा सरदारपुर ज्यादा टैक्स मत का मतलब है सरकार की आय बढ़ना और सरकार की आय बढ़ने से जन कल्याणकारी योजनाओं में ज्यादा पैसा खर्च किया जा सकता है
जिस तरह से सरकार इसका प्रमोशन करने जा रही है, यह भविष्य में डिजिटल पेमेंट ऑनलाइन पेमेंट क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के द्वारा हो रहे पेमेंट पर बहुत भारी पड़ने वाला है. क्योंकि यह अन्य तरह के पेमेंट से बहुत ही ज्यादा सटीक और कारगर है तथा इसका इस्तेमाल भी बहुत ही आसान है.
कैशलेस इकोनॉमी की तरफ सरकार का यह बहुत बड़ा कदम है और इसमें बहुत बड़ी संभावनाएं भी हैं.
 होने वाली असुविधा:
भीम ऐप पर पेमेंट की एक लिमिट है कि इसमें आप प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा का लेन-देन नहीं कर सकते किंतु हो सकता है कि सरकार आगे चलकर यह लिमिट बढ़ा दे जिसकी पूरी संभावना है.
भीम ऐप पर पेमेंट के लिए आपको सिर्फ अपना आधार नंबर दुकानदार को बताना होगा और दुकानदार को भीम ऐप डाउनलोड करना होगा. लेकिन यह वन टाइम प्रोसेस है अर्थात दुकानदार को भी यह एक ही बार डाउनलोड करना है और फिर इसके द्वारा वह भुगतान ले सकते हैं. ग्राहक के लिए यह फायदा है कि उसको किसी अन्य तरह की जानकारी उपलब्ध कराने की जरूरत नहीं है सिर्फ आधार नंबर दे देने मात्र से ही उसका सारा काम हो जाएगा.
हम जब भी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के द्वारा भुगतान करते हैं तो बहुत सारे अप्रत्यक्ष कर उसमें लगे होते हैं जिनकी हमें जानकारी भी नहीं होती. यह सारे खर्चे भी अब ग्राहकों के बचने वाले हैं क्योंकि आधार कार्ड से होने वाले पेमेंट पर किसी भी तरह का कोई करे चार्ज नहीं है.

भीम रेफरल बोनस स्कीम:
गवर्नमेंट एक रेफरल स्कीम लांच की है जिससे इसका इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा सके.  इस स्कीम के द्वारा अगर आप कोई नया व्यक्ति जोड़ते हैं और वह व्यक्ति तीन लेन-देन पूरा कर लेता है तो आपको ₹25 का बोनस मिलेगा और प्रति व्यक्त रेफरल के लिए आपको ₹10 का बोनस मिलेगा मतलब अगर आप एक व्यक्ति जोड़ते हैं तो आपको ₹10 मिल जाएंगे.
इस स्कीम में दुकानदारों के लिए भी बोनस की व्यवस्था है दुकानदारों को ₹300 प्रतिमाह तक का बोनस मिल सकता है मतलब वह 6 महीने में 1800 रुपए तक कमा सकते हैं.

No comments:

Post a Comment